सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन
सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य यात्रियों, वाहन चालकों तथा आम लोगों को रेल सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक करना था. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता, रेल यात्रियों एवं सड़क वाहन चालकों को सुरक्षित समपार फाटकों को पार करने से पहले अपनायी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी.नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि गाड़ियों एवं प्लेटफॉर्म पर सजग रहें, गाड़ियों में चोरी की घटनाओं से सतर्क रहें, चलती ट्रेन से न उतरें, प्लेटफॉर्म बदलने के लिए स्टेशन पर उपलब्ध पैदल उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) का ही उपयोग करें. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि यात्रा के दौरान गाड़ियों की छतों पर चढ़कर यात्रा न करें, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें, समपार फाटक पर बैरियर के नीचे से गुजरने की कोशिश न करें. स्टेशन से गाड़ी के प्रस्थान करने के बाद ट्रेन पर चढ़ना या उतरना खतरनाक बताया गया. नुक्कड़ नाटक में यह भी संदेश दिया गया कि चलते ट्रेन के किनारे सेल्फी न लें, मोबाइल पर बातचीत या वीडियो न बनायें तथा असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले तोड़फोड़ की घटनाओं की सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन को दें. रेल प्रशासन ने आम लोगों से अपील की कि वे दूध, सब्जी, घास या ईंधन आदि लेकर ट्रेन के दरवाजे या खिड़कियों से लटककर यात्रा न करें. दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह जनजागरूकता अभियान पूर्व मध्य रेल मंडल के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. इस मौके पर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने नुक्कड़ नाटक देखा और रेलवे कर्मियों द्वारा दी गयी. सुरक्षा सलाहों का पालन करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

