पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के तहत आज आयेंगे कन्हैया कुमार सहरसा कांग्रेस पार्टी के युवा कांग्रेस इकाई एवं छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा पश्चिम चंपारण की भीतिहरवा से पलायन रोको रोजगार दो पदयात्रा सीडब्लूसी सदस्य युवा नेता कन्हैया कुमार द्वारा निकाली गयी है. इस पदयात्रा का आगाज 16 मार्च से किया जा रहा है. इस पदयात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु सिंह एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह यात्रा कोर्डिनेटर कुमार आशीष ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के चर्चित युवा नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में भितिहरवा से पदयात्रा शुरू की गयी है. इस पदयात्रा में युवाओं एवं बेरोजगार लोगों का अपार जन समर्थन जन सैलाब के रूप में उमड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार को कांग्रेस ही बदलेगी. हम लोग मजबूती से इस पर काम कर रहे हैं. जमीनी स्तर पर हमारे कार्यकर्ता एवं नेता लोगों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता त्रस्त है. बिहार से पलायन पूरे देश में हो रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कन्हैया कुमार का सहरसा आगमन होगा. जहां वे सर्वप्रथम बनगांव में पदयात्रा एवं सभा का आयोजन करेंगे. जिसके बाद बरियाही, रहुआ मनी, कहरा कुटी, महावीर चौक, शंकर चौक, डीबी रोड, गंगजला चौक, पूरब बाजार में पदयात्रा करते सहरसा बस्ती में सभा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई मनीष कुमार, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई विराज कश्यप, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मृणाल कामेश, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नीरज कुमार निराला, आलोक राज, डेविड यादव, अजित सरकार, जिला कांग्रेस के मिडिया प्रभारी और वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, इंटक अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है