एमएलटी कॉलेज के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नये सत्र का हुआ शुभारंभ सहरसा . एमएलटी कॉलेज स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नये सत्र का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. सत्र का शुभारंभ करते प्रधानाचार्य सह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र निदेशक प्रो. डॉ पवन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययनरत छात्र-छात्रा अपने विद्वान शिक्षक से ज्ञान प्राप्ति कर लाभान्वित हों. उन्होंने कहा कि जिंदगी में अवसर बार-बार आता है. लेकिन सुनहरा अवसर एक ही बार आता है. जागिये, मंजिल आपकी राह देख रही है. जिला कल्याण कार्यालय पदाधिकारी सिंधु कुमारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्रा रेगुलर वर्ग में आकर पढ़ाई का लाभ लें. उन्होंने कई छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट कराया. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर अमरनाथ कुमार मंडल ने कहा कि यहां पर सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की जाती है. जागेंगे तब ही आप आगे पढ़ सकते हैं. छह माह के कोर्स में मन लगाकर जितना ज्यादा पढ़ेंगे, उतनी ज्यादा सुविधा मिलेगी. सदर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न धीरे-धीरे कठिन होता जा रहा है. बिहार में इंडस्ट्रीज की काफी कमी है. सरकार के प्रयासों को सफल करना है. डॉ सूर्यमणि कुमार ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में प्रशिक्षण का काफी महत्व है. छात्र-छात्राएं पढ़ाई के प्रति सजग हों. बेसिक पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें. डॉ मयंक भार्गव ने कहा कि सरकार की सबसे खूबसूरत योजनाओं में प्राक प्रशिक्षण केंद्र है. जहां पढ़ाई के साथ रोजगार के भी अवसर हैं. प्रो सुधांशु शेखर ने कहा कि समय के साथ-साथ हर चीज बदलती है. लेकिन मेहनत करने वाले ही हमेशा से सफल रहे हैं. कार्यक्रम को डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ हर्षवर्धन, संजय कुमार झा, डॉ वीरेंद्र यादव, प्रधान सहायक केडी राम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन दिनेश झा ने किया. कार्यक्रम में प्राक प्रशिक्षण केंद्र सहायक अशोक कुमार राम व सौरभ कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 10 – सत्रारंभ करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है