9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्य का रास्ता ही भगवान के द्वार तक पहुंचाता है – शशिभूषण महाराज

सत्य का रास्ता ही भगवान के द्वार तक पहुंचाता है - शशिभूषण महाराज

भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़ सिमरी बख्तियारपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत चकभlरो गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में भागवत कथा के तीसरे दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. अयोध्या से पहुंचे कथावाचक शशि भूषण महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जो सत्य के रास्ते पर चलता है, वह रास्ता एक दिन ना एक दिन भगवान के द्वार तक जरूर पहुंचता है. सत्य का रास्ता ईश्वर के द्वार तक पहुंचता है. झूठ बोलने से मन को शांति नहीं मिलती. सत्य बोल के हार जाना अच्छा है. लेकिन झूठ बोलकर जीतना नहीं. भागवत कथा को अगर कोई श्रवण कर लें तो मनुष्य का जीवन पहले दिन से ही परिवर्तन होने लगता है. भागवत कथा वेदरूपी वृक्ष का पका हुआ फल है. जिसने भागवत कथा का रस एक बार पी लिया, उसका जीवन हमेशा के लिए धन्य हो गया. फिर प्रभु भक्ति छोड़कर उस व्यक्ति को किसी चीज में मन नहीं लगता. भागवत कथा सुनने मात्र से जीवन में सब कुछ प्राप्त होता है. जीवन में धन्य होते हैं वह लोग, जो भागवत कथा को सुनते हैं. इस दौरान शशि भूषण महाराज ने तुलसीदास कथा का भी वर्णन किया. भागवत कथा में महंत मिथलेश दास महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले जो बैठता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है. इस दौरान परमेश्वर दास महाराज ने भी प्रवचन में अपनी बात कही. राम जानकी ठाकुरबाड़ी के और भागवत कथा के आयोजनकर्ता महंत रघुवर दास महाराज के अलावा वीरेंद्र कुमार सिंह, रणधीर, विजय कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, रामचंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel