14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

सलखुआ . थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कबैया मुशहरी में गुरुवार की देर संध्या भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद में एक की मौत हो गयी, जबकि कई जख्मी हो गये. सूचना मिलते हो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर प्रभारी थानेदार कृष्ण प्रसाद यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर कई निर्देश प्रभारी को दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. साथ ही मौके पर से कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष राजेंद्र सादा 65 वर्ष को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसका जिला अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक सेवानिवृत शिक्षक विकलांग राजेंद्र सादा की पत्नी लीला देवी ने बताया कि राजकुमार सादा वगैरह एवं मेरे पति के बीच एक भूमि विवाद के मामले में कोर्ट में टाईटिल केस चल रहा है. गुरुवार को दोनों पक्ष कोर्ट में तारीख कर घर लौटे. रात में राजकुमार सादा पिता भूमि सादा, संजय सादा, तेजो सादा, विकेश सादा, रूपेश सादा अन्य के साथ मेरे घर के आंगन में आकर गली गलौज करते मेरे पति राजेंद्र सादा को बुरी तरह मार कर गिरा दिया. वही कई घायल हो गये. जिसका इलाज जारी है. वहीं राजकुमार सादा का कहना है कि कोर्ट से आने के बाद गाली गलौज करने लगा. उसी में विवाद बढ़ गया. मेरे पक्ष के पांच लोग जख्मी है. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल एवं गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गयी है. वहीं हिरासत में लिए गए से पूछताछ जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel