13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघ शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवक घर-घर जाकर कर रहे व्यापक गृह संपर्क

संघ शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवक घर-घर जाकर कर रहे व्यापक गृह संपर्क

सहरसा . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक जन जागरण व गृह संपर्क किया जा रहा है. जिला सेवा प्रमुख डॉ मुरारी कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन 1925 में डॉ हेडगेवार ने नागपुर में इसकी शुरुआत की थी. गुलामी के कालखंड में संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार ने भारत को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस एवं अनुशीलन समिति जैसे अन्य क्रांतिकारी संगठनों के साथ मिलकर काम किया. वहीं सत्याग्रह आंदोलन के दौरान उन्हें 18 महीने जेल में भी बिताने पड़ा. लेकिन देश हित के बारे में कांग्रेस द्वारा अंग्रेज परस्त नीति को आगे बढ़ाने का विरोध करते उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. वे नागपुर के लिए पहले एमबीबीएस डॉक्टर बने. लेकिन उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन को छोड़कर देश के लिए काम करने का निश्चय किया. उन्होंने कहा कि भारत के गुलाम को लेकर अनेक लोगों से विचार-विमर्श कर गहन मंथन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की एवं हिंदू समाज का संगठन प्रारंभ किया. उन्होंने कहा कि विगत एक सौ वर्षों में संघ ने अनेक प्रहार झेले व डटकर उसका मुकाबला किया. जिसके कारण संघ आज भी बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब की मृत्यु के बाद इस वट वृक्ष को गुरु जी ने पुष्पित एवं पल्लवित किया. इस शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घर-घर जाकर व्यापक गृह संपर्क किया जा रहा है. संघ द्वारा संघ की पुस्तिका व पत्रक वितरण किया जा रहा है. जिसमें संघ की स्थापना 1925 से लेकर 2025 तक के वर्षों के संघ के सफर को विस्तृत रूप से विवरण दिया गया है. इसके साथ ही शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा पांच परिवर्तन का जो निर्णय लिया गया है इस पुस्तिका में विस्तार से अंकित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel