सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के विराटपुर स्थित पावर सब स्टेशन के समीप बुधवार दोपहर अनियंत्रित बाइक की ठोकर से 55 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि घटना में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार विराटपुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी निर्धन राम की पत्नी अनार देवी जलसीमा स्थित शिव मंदिर से पूजा कर अपने पोता व पोती के साथ पैदल घर लौट रही थी. इस विराटपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन के समीप सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक के ठोकर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि घटना में बाइक सवार विराटपुर पंचायत के भादा गांव निवासी विशुनदेव शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सिंदल कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ……………… स्काॅर्पियो के धक्का से एक महिला सहित एक नाबालिग जख्मी कहरा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 8 में एक स्काॅर्पियो नंबर बीआर 19 यू 7503 अनियंत्रित हो एक महिला को जोरदार धक्का मारते सड़क किनारे एक कठघरे की दुकान से टकरा गया. जिससे दुकान पर बैठे एक नाबालिग को जख्मी करते कठघरे दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद स्काॅर्पियो ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. वहीं घटना के बाद परिजनों द्वारा जख्मी स्थानीय 35 वर्षीय महिला संजीदा खातून और जख्मी 15 वर्षीय रकीब को इलाज के लिए ले जाया गया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटना ग्रस्त स्काॅर्पियो को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. फोटो: दुर्घटना ग्रस्त स्काॅर्पियो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है