27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, भाई के साथ बाइक से जा रही थी ससुराल

बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के रानी बाग स्थित एसडीपीओ आवास के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के रानी बाग स्थित एसडीपीओ आवास के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब दस बजे उस वक्त हुई, जब महिला अपने मायके से अपने भाई रंजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल पिनगरा जा रही थी. मृतक महिला खगड़िया जिला अंतर्गत पिनगरा निवासी श्रवण साह की 24 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी थी. घटना के संबंध में मृतका के भाई रंजीत कुमार ने अस्पताल में बताया कि वह अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर उसके ससुराल खगड़िया जिले के पिनगरा जा रहा था. जैसे ही वह बख्तियापुर थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित एडीपीओ आवास के समीप पहुंचा कि अचानक उसकी बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक के पीछे बैठी उसकी बहन मीना देवी सड़क पर गिर गयी. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. हालांकि, आनन-फानन में घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना जरूरी : एसडीपीओ घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बाइक चालक के साथ साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि अगर आज मृतक महिला हेलमेट पहनी रहती तो उसकी जान बच सकती थी. चूंकि महिला को सिर में ही गंभीर चोट आयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर बाइक चालक के साथ-साथ पीछे बैठे व्यक्ति बिना हेलमेट के पकड़े गये तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 17 – अस्पताल में लगी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel