पति से कहासुनी के बाद सुबह फंदे से झूलता मिला शव बलवाहाट . सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम प्रीति कुमारी पति चंदन साह है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच कहा सुनी के बाद प्रीति ने अपने रूम का दरवाजा बंद कर लिया. सुबह दरवाजा नहीं खुलने के बाद घरवालों ने किसी अनहोनी की आशंका पर आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने रोशन दान से देखा तो प्रीति घर में फंदे में झूलती दिखाई दी. लोगों ने बलवाहाट थाना को सूचित किया तो थाना प्रभारी मनीष कुमार दलबल के साथ पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम के साथ दरवाजा तोड़कर पुलिस बल ने अंदर जाकर मृतका के शव को उतारा. बताया जाता है कि मृतका की शादी मई 2025 में हुई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि वह अच्छी थी. पता नहीं क्यों आत्महत्या कर ली. बेटी की मौत की सूचना पर पिपरा सुपौल निवासी रमेश शाह एवं उनकी पत्नी नीलम देवी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश ठाकुर भी पहुंचे एवं सभी परिजनों से बातचीत कर बताया कि माता-पिता एवं सास ससुर ने सभी ने बताया कि प्रीति ने आत्महत्या की है. अभी फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

