22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियान के माध्यम से प्रचार-प्रसार का सांसद ने दिया निर्देश

अभियान के माध्यम से प्रचार-प्रसार का सांसद ने दिया निर्देश

सांसद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक सहरसा . विकास भवन में सोमवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी. इस अवसर पर सांसद को सड़क सुरक्षा व नगर निकाय क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि वर्तमान वर्ष में वाहन दुर्घटना के परिणामस्वरूप घायल व्यक्ति को सम्यक आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने में चिह्नित कुल सात अच्छे मददगार व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. साथ ही नियमानुसार ऐसे व्यक्तियों के खाते में दस-दस हजार की राशि अंतरित की गयी है. हिट एंड रन के तहत परिलक्षित मामलों में प्राप्त 134 आवेदनों में से 131 जीआईसी के पास अग्रतर कारवाई के लिए प्रेषित है. जबकि नॉन हिट एंड रन मामलों में कुल 98 मामले दावा न्यायाधिकरण के समक्ष उपस्थापित किया गया है. सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन शाखा व यातायात पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में निरंतर जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है. जिसके परिणामस्वरूप दो पहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन परिचालन क्रम में हेमलेट पहनने की प्रवृति में आशातीत बढ़ोतरी हुई है. सांसद यादव ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग को सुस्पष्ट कार्ययोजना के आधार पर नियमित अंतराल पर सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. अन्य विभाग भी जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, एनएचएआई को निर्माणधीन सड़कों, पुरानी मरम्मति योग्य सड़कों में रोड मार्किंग, जेबरा क्रॉसिंग, साइनेज लगाने का निर्देश दिया. साथ ही दुर्घटना संभावय क्षेत्रों, घुमावदार क्षेत्रों में सावधान, सचेत करने से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर निकाय क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयास क्रम में जानकारी दी गयी कि निराकरण निमित नगर निकाय क्षेत्र को तीन जोन में विभक्त करते हुए प्रत्येक विभिन्न जोन में अलग अलग निर्धारित रंग के वाहन परिचालन की व्यवस्था की गयी है. जानकारी दी गयी कि ड्राइविंग टेस्टिंग ड्राइव निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण है. शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होना प्रस्तावित है. बैठक में मौजूद सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराया गया. जिस पर विचार करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने संबंधित तकनीकी विभागों एवं अन्य विभागों को सांसद द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आलोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel