सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी नरियार कहरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहरसा . निंती कार्डियक केयर एवं श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल की ओर से रविवार को सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी नरियार कहरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 150 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करायी. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि जितने लोगों की जांच की गयी उसमें लगभग आधे लोगों का शुगर बढ़ा हुआ था. ऐसे लगभग 70 लोग थे. इसी तरह 20 लोगों का ईसीजी किया गया. जिसमें आधे लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इतने लोगों में हृदय की समस्या हो सकती है. इन लोगों को एडवांस जांच के लिए निंती कार्डियक केयर में बुलाया गया है. स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर के परामर्श के साथ ईसीजी, बीपी, आरबीसी, एसपीओ टू, वजन, शुगर टेस्ट की व्यवस्था की गयी थी. जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आंख रोग विशेषज्ञ ने लोगों की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

