मत्स्यगंधा मेला आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को इस वर्ष आयोजित होने वाले मत्स्यगंधा मेला आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. सभी हितकारकों से समीक्षा के बाद एक महीने तक चलने वाले मत्स्यगंधा मेला का आयोजन स्थानीय पटेल मैदान में 10 दिसंबर से किया जाना प्रस्तावित है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मेला आयोजन के लिए आवश्यक निविदा प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में मत्स्यगंधा के सफाई व्यवस्था प्रबंधन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी व उप नगर आयुक्त नगर निगम को आगामी एक सप्ताह के भीतर मत्स्यगंधा के जलकुंभी, अन्य पौधे व अपशिष्ट को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही मत्स्यगंधा के दीर्घकालीन सफाई प्रबंधन के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने को कहा. समीक्षा के क्रम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कांप महोत्सव आयोजन के संबंध में चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सौरबाजार प्रखंड के चिन्हित स्थल पर दो दिवसीय इस महोत्सव का भव्य आयोजन आठ व नौ दिसंबर को किया जायेगा. बैठक में जिला के समेकित विकास के लिए कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण मुक्ति अभियान में तेजी लायी जायेगी. जल जमाव के स्थायी समाधान के लिए बहुप्रतीक्षित योजना स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज की निविदा प्रक्रिया यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई यथाशीघ्र की जायेगी. साथ ही शहर के सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, मत्स्यगंधा मंदिर न्यास समिति के व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर,अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीयांश तिवारी, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

