ट्रैक्टर पर सवार था बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी मृतक राजो यादव
सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग स्थित दक्षिण टोला के समीप शुक्रवार दोपहर सरिया लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर सवार 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. वहीं चालक के साथ एक अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा चौक से सरिया लेकर मैना गांव जा रही ट्रैक्टर बीआर 19 जीए 3780 एनएच 107 मुख्य मार्ग में सोनवर्षाराज स्थित दक्षिण टोला के समीप अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी राजो यादव का पुत्र दीपक कुमार (25 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत मैना गांव निवासी ट्रैक्टर चालक अरविंद सादा व ट्रैक्टर सवार मजदूर राजू कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल ट्रैक्टर चालक व मजदूर को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया, जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. इधर घटना की सूचना बाद मौके पहुंची पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

