14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी नाव मालिक के साथ अभी ही कर लें एग्रीमेंट

निजी नाव मालिक के साथ अभी ही कर लें एग्रीमेंट

संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निशुल्क राहत वाले परिवारों की सूची अद्यतन कर लें. साथ ही नाव का सत्यापन कर लें व जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निजी नाव मालिक के साथ एग्रीमेंट कर लें. सामुदायिक रसोई का संचालन के लिए स्थलों का चयन कर लें. सूचना व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए जनप्रतिनिधियों व अन्य सक्रिय व्यक्तियों का नाम, मोबाइल नंबर संधारित कर लें. गोताखोर की सूची उपलब्ध करा लें. एसडीआरएफ के टीम को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समुदायों को प्रशिक्षित करें. एसडीआरएफ के टीम को अपने सभी लाइव जैकेट, मोटर बोट सहित उपलब्ध संसाधनों को सक्रिय अवस्था में रखने के लिए निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वृद्ध, बच्चों, गर्भवती महिलाओं की सूची सीडीपीओ से प्राप्त करें. संबंधित कार्यपालक अभियंता जल संसाधन सुपौल, निर्मली, चंद्रयान, कोपरिया को निर्देश दिया कि तटबंध सुदृढ़ीकरण का कार्य 15 मई तक अवश्य पूरा कराना सुनिश्चित करें. साथ ही दोनों तटबंध पूर्वी एवं पश्चिमी में कटाव वाले स्थान का निरीक्षण कर मरम्मति कार्य करना सुनिश्चित करें. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत वार डॉक्टर का टीम बनाकर गठन कर लें एवं आवश्यक दवाओं व सर्प दंश से बचाव की दवा भी उपलब्ध रखें. कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आकस्मिक फसल योजना का कार्य तैयार रखें एवं मार्च में होने वाले फसल का क्षतिपूर्ति के लिए पूर्व से ही किसानों को चिन्हित करके रखें. जिससे गलत लोगों को मुआवजा नहीं मिले. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पंचायतीराज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, सिविल सर्जन सहित सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel