14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Love Affair: पति की आंखों में धुल झोंककर प्रेमी संग फरार हुई महिला, 60 हजार के जेवरात के साथ 55 हजार नगदी लेकर भागी

Love Affair: सहरसा में पति की आंखों में धुल झोंककर प्रेमी संग एक महिला फरार हो गयी है. इसके साथ ही 60 हजार के जेवरात के साथ 55 हजार नगदी लेकर भी भागी है.

Love Affair: सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र से फिर एक महिला अपने पति की आंखों में धुल झोंककर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी है. घटना तब हुई जब पति मजदूरी करने चिमनी पर गया हुआ था. शाम को घर लौटने पर पत्नी की काफी खोजबीन की. नहीं मिलने पर मजदूर पति हरीकिशोर कुमार ने थाना में आवेदन देकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है. हालांकि पति ने उसके प्रेमी की पहचान नहीं करते हुए उसका मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है. जिसके माध्यम से पुलिस प्रेमी की पहचान कर सके. मामला थाना क्षेत्र के सरबेला गांव का है. जहां एक महिला के मोबाइल पर किसी अन्य नंबर से बार-बार फोन आया करता था.

पत्नी को चारों तरफ खोज रहा पति

गुरुवार को दिन में जब मैं घर से बाहर थाना से दक्षिण एक चिमनी पर मजदूरी करने गया था तो मेरी पत्नी और मेरी मां घर में थी. कुछ देर बाद मेरी मां खेत निकल गयी. इसी बीच मेरी पत्नी घर को सूना देख बक्से से करीब साठ हजार के जेवरात और करीब पचपन हजार नकदी लेकर निकल गयी. मैंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हुई. फिर मैंने इधर उधर सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की. पता नहीं चलने पर शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर अपने पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. इस बाबत थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. छानबीन की जा रही है.

दो लड़की के गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी स्थित बाबूबरही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो लड़की के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि एक मामले में लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि उनकी लड़की बगल के दो अन्य के साथ बधार घास लाने गयी थी. लेकिन लड़की घर वापस नहीं लौटी. दूसरी घटना में बताया गया कि लड़की बाबूबरही बाजार काम से गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी. घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फरवरी माह में थाना क्षेत्र से 6 लड़कियों को भगाने का मामला थाना में दर्ज हुआ था.

Also Read: Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर यूथ ने किया प्रेम का इजहार, कपल्स से गुलजार रहा पार्क-उद्यान और रेस्टोरेंट

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel