7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद सैनिक की गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण

शहीद सैनिक की गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण

सांसद दिनेशचंद्र यादव ने सांसद मद से स्मारक बनाकर किया प्रतिमा का अनावरण सौरबाजार . शहीद सैनिक विनय कुमार यादव की पहली पुण्यतिथि पर प्रखंड के गढ़िया गांव में स्थानीय सांसद दिनेशचंद्र यादव द्वारा मंगलवार को उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. सांसद दिनेशचंद्र यादव ने अपने सांसद क्षेत्र विकास मद से स्मारक बनाकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि विनय देश सेवा में शहीद हो गया. आज उनकी प्रतिमा का अनावरण उनके गांव में करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. समाज का हर माता-पिता विनय जैसे बहादुर पुत्र को जन्म देकर देश सेवा के लिए तैयार करें. उन्होंने कहा इस परिवार के लिए आगे भी जो बन पायेगा, किया जायेगा. मालूम हो कि जिला के सौरबाजार प्रखंड स्थित अजगैवा पंचायत के गढ़िया गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र शहीद सैनिक विनय कुमार का जन्म उनके ननिहाल सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के मनौरी गांव में हुआ था. जहां कुछ दिन रहने के बाद अपनी माता उषा देवी के साथ अपने गांव गढ़िया आया था. जहां से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद सहरसा और पटना में रहकर पढ़ाई कर अपनी लगन और मेहनत के बल पर सेना में भर्ती हो गया, वे बचपन से हीं पढ़ाई में मेधावी रहने के साथ-साथ साहसी भी था, घुड़सवारी और लोकगाथा भगैत से उनका गहरा लगाव था. वे सहरसा में आयोजित होने वाले कोसी महोत्सव में कई बार घुड़सवारी में जीत हासिल कर जिला प्रशासन द्वारा पारितोषिक प्राप्त कर चुके थे. शहीद होने के बाद उनकी पत्नी गुड़िया कुमारी, दो छोटे-छोटे पुत्र अनिकेत आनंद और अंकित आनंद की देखभाल उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कार्यरत मिथिलेश कुमार और दादा-दादी के द्वारा किया जा रहा है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि अमर यादव, रेवती रमन, विनय यादव, उप प्रमुख धीरेंद्र यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव, पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार फौजी, मुखिया प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव, सेवानिवृत्त डाकपाल अरविंद यादव उर्फ मर्रर, सोनवर्षाराज नप अध्यक्ष मनीष कुमार, कपिल यादव, शिक्षक नेता अजीत यादव, कैलाश साह, अनिल यादव, डाॅ पन्नालाल यादव, पवन यादव, मनोज यादव, हीरा यादव, डीलर दिनेश यादव, मुकुंद यादव समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर शंभु कुमार, समिति सदस्य सुरेश यादव, पिंटू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel