जन सुराज विस्तार अभियान के तहत जन संवाद आयोजित सहरसा . जन सुराज विस्तार अभियान के तहत सहरसा विधानसभा के नगर निगम वार्ड 46 धमसैनी गांव में जन सुराज युवा जिलाध्यक्ष सोहन झा के नेतृत्व में शुक्रवार को जन संवाद आयोजित किया गया. इस संवाद में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. संवाद में बिहार के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक हालात पर गंभीर चर्चा की गयी. सभा को संबोधित करते युवा नेता सोहन झा ने कहा कि पिछले 35 वर्षों में बिहार की जनता ने अलग-अलग दलों को सत्ता सौंपकर देख लिया. लेकिन विकास के नाम पर उन्हें केवल निराशा ही मिली. लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज भी गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा व रोजगार का अभाव है. जिसकी वजह से लाखों युवा प्रदेश छोड़ने को मजबूर हैं. भ्रष्टाचार व अफसरशाही पर तीखा प्रहार करते उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही व भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार को इस दलदल से निकालने के लिए जन सुराज पार्टी पूरी तरह तैयार है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक नये विजन के साथ बिहार में बदलाव की नींव रखी है. जन सुराज का उद्देश्य स्वच्छ एव पारदर्शी प्रशासन है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है व जन सुराज पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे पारंपरिक राजनीति के जाल से बाहर निकलकर एक नयी सोच व विकास की राजनीति को अपनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है