26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिर कर मजदूर की मौत

ट्रेन से गिर कर मजदूर की मौत

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत कांठो पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी एक राजमिस्त्री की पुत्री की छट्ठी में शामिल होने के लिए रांची से घर लौटने के दौरान ट्रेन से गिर कर दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक मजदूर बलवाहाट थाना क्षेत्र के काठो पंचायत के सिंगरौली गांव के वार्ड संख्या दस निवासी स्व चंदेश्वरी तांती के 27 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार था. इधर राजमिस्त्री की मौत की खबर जैसे स्वजनों को हुई कि खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया. घटना को लेकर मृतक की बहन रूना देवी ने स्थानीय रेल थाना में लिखित आवेदन देकर घटना से अवगत करवाया है. दिए आवेदन में उन्होंने कही कि उसका भाई रांची से हटिया – पटना एक्सप्रेस ट्रेन से मजदूरी कर अपने घर बलवाहाट थाना क्षेत्र के सिंगरौली गांव लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही ट्रेन सिल्ली व मुरी स्टेशन के बीच पहुंची कि वह ट्रेन से नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय रेल पुलिस के द्वारा उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों से जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि स्थानीय पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी ज्योति देवी का रो – रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक को दो पुत्र मौसम कुमार (5 वर्ष), गौतम कुमार (3 वर्ष) व एक पुत्री है. वहीं घटना की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे वार्ड सदस्य चंद्र किशोर यादव, अशोक तांती, नारायण तांती, वकील तांती, सुरेश तांती, मनटून तांती, सचिन तांती सहित अन्य ग्रामीण ने गरीब परिवार को रेल प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें