सहरसा. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते महापौर बैन प्रिया एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बुधवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच गर्म कपड़ा व शॉल वितरण किया. महापौर ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते सफाई कार्य में जुड़े कर्मियों को शॉल दिया जा रहा है एवं जल्द ही सभी कर्मियों को कंबल वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में भी सफाई कर्मी अपनी कड़ी मेहनत से शहर को साफ रखने में जुटे हैं. उनकी सेवा के बिना शहर की सुंदरता अधूरी है. उनकी कड़ी मेहनत को नमन करती हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में सफाई कर्मी, गरीब, असहाय एवं वृद्धजनों के बीच दस हज़ार कंबल का वितरण किया जायेगा. इसके लिए संबंधित वार्ड के निगम पार्षद को अधिकृत किया गया है, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके. नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में सफाई कर्मियों को गर्म कपड़ा दिया गया है. जल्द ही कंबल का भी वितरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

