सहरसा. नये साल में लोगों के सुख व समृद्धि को लेकर मंगलवार को हकपाड़ा वार्ड पांच तेली टोला में विराट शिव गुरु ज्ञान महोत्सव सह सत्संग भजन का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. महोत्सव में सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले से शिव शिष्य परिवार के गुरु भाई एवं गुरु बहनों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि शिव ही जन-जन के गुरु हैं और सद्गुरुओं के भी गुरु शिव हैं. प्रत्येक साधक को केवल एकमात्र शिव को अपना गुरु मानकर शिष्य भाव से अपने शिव गुरु के चरणों में समर्पित होना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना, शिव नाम कीर्तन एवं जागरण भजनों से की गयी. दिन भर चले इस ज्ञान महोत्सव में सुनील, आमोद, चंद्र किशोर, विभा, हितेश, बड़ेलाल, अजय, सजनी, चंदु, निरंजन, शोभा, नरेश, शकुंतला, विलास, दीपेश, संतोष कुमार, लक्ष्मण दास, रतन, मुन्नी, पूनम सहित शिव शिष्य श्रीराम कृष्ण स्वामी ने भावपूर्ण गुरु भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. श्रद्धालुओं ने शिव गुरु पर परिचर्चा एवं भजनों के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण को दिव्य बना दिया. कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटी रही. शिव भजनों और कीर्तन पर श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

