कटिहार एसपी ने मुफ्फसिल थाना में कांड अन्वेषण समीक्षा व नागरिक समस्याओं को सुना तथा त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एसपी शिखर चौधरी ने मुफ्फसिल थाना परिसर में आम नागरिकों की समस्या को सुना तथा उसके निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-अभिजीत सिंह, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल संतोष कुमार निराला की उपस्थिति में कांड अन्वेषण व अन्य कार्यों की समीक्षा की तथा उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

