15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इग्नू परीक्षा को ले क्षेत्रीय निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, जताया संतोष

एमएलटी कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र में विगत एक दिसंबर से आयोजित सत्रांत परीक्षा का इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया.

सहरसा. एमएलटी कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र में विगत एक दिसंबर से आयोजित सत्रांत परीक्षा का इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. डॉ मिर्जा ने बताया कि सत्रांत परीक्षा एक दिसंबर से प्रारंभ हुई है, जो आगामी 14 जनवरी को समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि सहरसा इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सहरसा मंडल कारा में बंदियों के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऑनलाइन वाले परीक्षार्थियों के लिए राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दिसंबर सत्रांत परीक्षा के दोनों पालियों में लगभग एक लाख 55 हजार 808 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सहरसा रीजनल सेंटर के वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं. प्रभारी कोऑर्डिनेटर डॉ मयंक भार्गव ने कहा कि एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय में आयोजित इग्नू सत्रांत परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्ण वातावरण में आयोजित की जा रही है. मौके पर प्रभारी कोऑर्डिनेटर डॉ मयंक भार्गव, आशुतोष कुमार सिंह, अतुल परासर, अतुल कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, भुवन कुमार सिंह, प्रत्युष कुमार, संजीव कुमार, कुमार शिवम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel