13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कथा सुनाबी बाबा लक्ष्मीनाथ का एल्बम जारी

कथा सुनाबी बाबा लक्ष्मीनाथ का एल्बम जारी

सहरसा. शिम्मर फिल्मस इंटरनेशनल ने महान संत संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई पर आधारित नया भक्ति एल्बम कथा सुनाबी बाबा लक्ष्मीनाथ के आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया है. यह एल्बम बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई के जीवन, उपदेश, साधना, करुणा व लोककल्याण से जुड़े दिव्य प्रसंगों को मधुर, सरल व आध्यात्मिक शैली में प्रस्तुत करता है. जो श्रोताओं के मन में शांति, भक्ति व गहरी श्रद्धा उत्पन्न करता है. एल्बम के निर्माता शिम्मर फिल्मस इंटरनेशनल है. एल्बम के गायक दिवाकर झा सुमन, लक्ष्मीनाथ गोसाई के सिद्ध स्थल रहुआ संग्राम से संबंध रखते हैं. जबकि गीतकार विजय झा जिला के बनगांव से आते हैं. जो लक्ष्मीनाथ गोसाई की प्रमुख कर्मभूमि मानी जाती है. इस परियोजना में रानी दीदी एवं जय प्रभा का विशेष सहयोग रहा. जिन्होंने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एल्बम जारी करते हुए शिम्मर फिल्मस इंटरनेशनल के संस्थापक एवं फिल्म निदेशक सुमित सुमन ने कहा कि लक्ष्मीनाथ गोसाईं मिथिला के ऐसे महान संत हैं. जिन्हें मिथिलावासी भगवान की तरह पूजते हैं. वे नाथ संप्रदाय के सिद्ध-संत थे. जो सैन नाथ से भी पूर्व मिथिला में अवतरित होकर लोककल्याण, साधना एवं धर्मप्रचार का अद्भुत कार्य करते रहे. हमारा उद्देश्य है कि उनके उपदेश, उनकी करुणा एवं आध्यात्मिक धरोहर विश्वभर में पहुंचे एवं नई पीढ़ी तक सही स्वरूप में संरक्षित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel