पंचायती राज मंत्री ने तैयारी को लेकर की बैठक , हजारों की संख्या में समाज के सदस्यों को भाग लेने का किया आह्वान सहरसा . स्वतंत्रता सेनानी वंशी साह उर्फ वंशी चाचा की शहादत दिवस पर आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में कानू -हलवाई एकता महारैली का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारी को लेकर रविवार की देर रात्रि मीर टोला स्थित वैश्य समाज के कार्यालय में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की मौजूदगी में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने की. बैठक को संबोधित करते मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने 13 अप्रैल को पटना में आयोजित अमर शहीद वंशी चाचा के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कानू हलवाई अधिकार महारैली में भाग लेने का आह्वान करते कहा कि कानू हलवाई समाज एक सशक्त एवं मेहनतकश समाज है. जिसने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है. कानू हलवाई समाज को अपनी राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए एकजुट रहना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार हर समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है व कानू हलवाई समाज की मांगों को भी प्राथमिकता दी जायेगी. कानू समाज की यह महारैली सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक मजबूती का प्रतीक होगा. रैली के संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कानू हलवाई समाज के सत्ता में भागीदारी का प्रतिशत बहुत कम है. अभी भी यह समाज शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से कमजोर है. अब वक्त आ गया है कि हम सभी आत्ममंथन करें एवं विपरीत परिस्थितियों में अपने समाज के लोगों आगे बढ़ाने के लिए चट्टानी एकता का परिचय दें. जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि अमर शहीद वंशी चाचा की शहादत दिवस पर सहरसा से हजारों लोग पटना पहुंचने का काम करेंगे. पंचायत एवं गांव के स्तर पर संपर्क एवं प्रचार प्रसार कर लोगों को पटना पहुंचने का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की लगभग सभी पार्टी वैश्य समाज का राजनीतिक रूप से दोहन -शोषण करती है. बैठक का संचालन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कैलाश साह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री संजय कुमार ने किया. मंत्री बनने के बाद पहली बार सहरसा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष मोहन साह ने अंग वस्त्र व बुके देकर पंचायती राज मंत्री का स्वागत किया. बैठक में मुखिया रामचंद्र साह, वार्ड पार्षद शंभु साह, शंकर साह, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर शंभु प्रसाद साह, सुरेश साह, कैलाश साह, शांति साह, भैरव साह, अजीत कुमार अजय, संतोष गुप्ता, विमल कुमार, अधिवक्ता संजीव कुमार, पीयूष कुमार साह, विनोद साह, मनोज साह, भूप्पी साह, विपीन गुप्ता, बालेश्वर साह, शशिशेखर साह, बैजनाथ साह, दिनेश साह, महेंद्र साह, उमेश साह, रामदेव साह, रंजन कुमार, अनिल कुमार, राजू साह, केदार साह, संजय साह, राजेश साह, अभिनंदन कुमार, प्रेम मुकुंद, मुकेश पंजीयर, शिक्षक योगेंद्र साह, मनोज मिलन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

