सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी, बटराहा वार्ड नंबर 36 में जेवरात साफ करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, पीड़िता आशा झा ने बताया कि शनिवार को दो युवक उनके घर पहुंचे और रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए जेवरात साफ करने वाले प्रोडक्ट का प्रचार करने की बात कही, उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है और रविवार को कंपनी की गाड़ी आयेगी. जिस ग्राहक का पहले से ऑर्डर बुक रहेगा, उसे दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी. पीड़िता ने बताया कि दोनों युवकों ने पहले डेमो दिखाकर जेवरात साफ करने की प्रक्रिया समझाई और विश्वास दिलाया कि उनका प्रोडक्ट सुरक्षित है, डेमो के बहाने उन्होंने पीड़िता से जेवरात लाने को कह. आशा झा ने भरोसा कर अंगूठी व सोने का चेन सौंप दिया, ताकि वे साफ करने की प्रक्रिया दिखा सके. इसी बीच दोनों युवक जेवर हाथ में लेते ही मौके से तेजी से बाइक स्टार्ट कर चंपत हो गये. जब तक पीड़िता को ठगी की भनक लगी, तब तक दोनों काफी दूर निकल गये. पीड़िता ने बताया कि जेवरात की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये है. विधायक ने कृषि मंत्री को भेजा पत्र महिषी विधानसभा के बाढ़ पीड़ित परिवारों को कृषि इनपुट योजना का लाभ देने की मांग नवहट्टा. महिषी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक गौतम कृष्ण ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव को पत्र लिखकर महिषी विधानसभा के तटबंध के अंदर रहने वाले बाढ़ पीड़ित परिवारों को कृषि इनपुट योजना के तहत फसल क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. विधायक गौतम कृष्ण ने बताया कि महिषी क्षेत्र में इस वर्ष आयी बाढ़ को लेकर सरकार द्वारा सतत निगरानी की गयी. प्रशासन ने बड़े पैमाने पर लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बावजूद विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि का भुगतान भी किया गया था. इसके बावजूद तटबंध के अंदर स्थित बाढ़ प्रभावित गांवों के किसानों को अब तक फसल क्षति की भरपाई नहीं मिल पायी है, जबकि उनका खेत और फसल दोनों ही गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. विधायक गौतम कृष्ण ने कहा कि वास्तविक पीड़ित किसानों को राहत उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कृषि मंत्री से आग्रह किया है कि प्रभावित पंचायतों की सूची की फिर से जांच कराते हुए योग्य किसानों को तुरंत कृषि इनपुट योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए, ताकि आगामी फसल चक्र के लिए वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें. विधायक ने आशा व्यक्त की है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में आवश्यक निर्णय लेते हुए बाढ़ पीड़ित किसानों की समस्याओं को दूर करेगी. बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक जख्मी सौरबाजार . दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, घटना सहरसा–मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में तीरी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार प्रियांशु कुमार एवं सरोज कुमार स्प्लेंडर बाइक से मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रमन कुमार बुलेट से बैजनाथपुर से मधेपुरा की दिशा में जा रहे थे. तीरी पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोगों को कुछ देर के लिए अचंभित रह गये. घटना में बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम एएसआई रोहित कुमार चौपाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सहरसा रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार और सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ रही हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

