22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों के जेवराज सहित नगदी की चोरी

चोरों ने बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

सहरसासदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नंबर 28/30 निवासी पन्ना प्रसाद सिंह के पुत्र रूपेश सिंह के घर में किराएदार एवं सहरसा में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कर्मी विमलेश कुमार सिंह के घर सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवराज सहित नगदी की चोरी कर ली. जिसको लेकर छपरा जिले के डुमरसन बंगरा थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी पीड़ित विमलेश ने सदर थाना में आवेदन दिया है. चोरों ने बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिससे घर में सोये पीड़ित और उसके परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखे जेवरात का खाली डब्बा फेंका हुआ है. उसके बाद घर में चोरी की आशंका हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते छानबीन में जुट गयी. पीड़ित ने बताया कि वह रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर सहरसा जंक्शन पर कार्यरत है. सोमवार को अपनी ड्यूटी खत्म कर घर आये. रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सोने चले गये. मंगलवार की सुबह जब उनकी आंख खुली तब तक उनके घर में रखे जेवरात सहित नगदी की चोरी हो गयी थी. जिसमें सोने की दो भरी की दो चेन, सोने की दो अंगूठी, सोने का एक मंगलसूत्र, चांदी के कुछ सिक्के, चांदी के पायल सहित बक्सा और गोदरेज में रखा नकद 12 हजार रुपया चोर ने चोरी कर ली. दिए आवेदन पर सदर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. …………………………………………………………………………….. नाबालिग बच्चे को बरामद कर परिजन के किया सुपुर्द सहरसा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते शहर के दानिश इलेक्ट्रॉनिक्स एंड नवाब ई रिक्शा पार्ट्स दुकान पर काम कर रहे नाबालिग बच्चे को बरामद कर उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं आरोपी दुकानदार के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया. कहरा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके साथ नवहट्टा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार, सत्तरकटैया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणवीर कुमार पांडे और सोनवर्षाराज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि प्रकाश गुप्त सूचना पर दानिश इलेक्ट्रॉनिक्स एंड नवाब ई रिक्शा पार्ट्स दुकान पर छापेमारी की गयी. जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव निवासी एक नाबालिग बच्चा काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ में आया. जिसे बरामद कर उनके पिता को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सदर थाना में उक्त दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel