सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनचक चौक पर स्थित पाकी ज्वेलर्स को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब एक लाख 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. घटना को लेकर थाना क्षेत्र के कानू टोला के वार्ड संख्या 26 निवासी स्वर्ण व्यवसायी राजा कुमार स्वर्णकार ने बताया कि वह शुक्रवार शाम रोजाना की भांति अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया. वहीं शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दी कि आपके दुकान की दीवाा टूटी हुई है. सूचना मिलते ही वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है. जब वह दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण गायब थे. उसने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान की दीवार में सुराख़ कर दुकान के अंदर प्रवेश कर करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने – चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गयी है. दुकानदार ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि हुसैनचक चौक पर स्थित पाकी ज्वेलर्स में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार चोरी की घटना को चोरों ने इस दुकान में अंजाम दिया है. जिसे लेकर सड़क जाम भी हुआ था और प्रदर्शनकारियों ने हुसैनचक चौक के समीप पुलिस पिकेट खोलने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है