13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियां समाज में जागरूकता का मजबूत आधारः डीपीएम

जीविका दीदियां समाज में जागरूकता का मजबूत आधारः डीपीएम

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर जीविका ने किया जागरूकता कार्यक्रम सहरसा. नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को टीएलसी में जीविका द्वारा संचार संबंधी विभिन्न गतिविधियों के प्रशिक्षण के दौरान एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में नशा मुक्ति के प्रति चेतना बढ़ाना, जीविका कर्मियों व कैडरों को इस सामाजिक अभियान से जोड़कर उन्हें इसके दूत के रूप में सशक्त बनाना रहा. कार्यक्रम का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार व प्रबंधक संचार सुधा दास की अध्यक्षता में किया गया. उनके नेतृत्व में जीविका कर्मियों व कैडरों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश पूरे जोश के साथ दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने संदेश-प्रधान रंगोली का निर्माण किया. जिसमें नशा मुक्ति से जुड़े प्रेरक व रचनात्मक संदेशों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया. रंगोली के माध्यम से बनाई गयी प्रतीकात्मक चित्र व स्लोगन ने स्थल का वातावरण जागरूकता व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से भर दिया. इसके साथ ही सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें सभी जीविका कर्मियों एवं कैडरों ने नशे के खिलाफ अभियान को अपने-अपने स्तर से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. शपथ में यह भी दोहराया गया कि वे अपने गांव, टोले एवं समुदाय में लोगों को नशा छोड़ने एवं नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रबंधक संचार सुधा दास ने कहा कि जीविका केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम नहीं है. बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी सशक्त मंच है. नशा मुक्त भारत अभियान आज समय की जरूरत है एवं जीविका परिवार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार ने संदेश दिया कि नशा समाज, परिवार एवं युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने वाला सबसे बड़ा अवरोध है. जीविका दीदियां समाज में जागरूकता का मजबूत आधार हैं एवं उनका प्रयास इस अभियान को नई उंचाई देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel