राजद प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन
नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र से कई जदयू कार्यकर्ताओं ने राजद का दामन थाम लिया है. जहांं आधा दर्जन से अधिक जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया है. सत्तरकटैया जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र दास, नवहट्टा जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, बरहशेर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज पांडेय, जदयू जिला महासचिव संजीव कुमार सिंह सहित अन्य नेताओं ने अपना समर्थन राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण को दिया है. जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग जदयू के सक्रिय सदस्य हैं और आगे भी रहेंगे, लेकिन वर्तमान विधायक के कामकाज व कार्यशैली से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. जदयू अगर किसी दूसरे को प्रत्याशी बनाती तो हमलोग जदयू प्रत्याशी के साथ रहते, लेकिन वर्तमान विधायक की कार्यशैली के खिलाफ हम लोग जात-पात से ऊपर उठकर महिषी विधानसभा में परिवर्तन के लिए पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण का समर्थन कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

