सहरसा. कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर से मार्च तक कई ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. जिसमें 14617 पूर्णिया कोर्ट से सहरसा के रास्ते अमृतसर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का 3 दिसंबर से 2 मार्च तक परिचालन बंद रहेगा. वहीं 14618 अमृतसर-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस का 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक परिचालन बंद रहेगा. यहां बता दें कि पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस मजदूर यात्रियों के लिए पहली पसंदीदा ट्रेन है. रेल मंडल में सबसे अधिक राजस्व इसी ट्रेन से प्राप्त होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

