सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड चार निवासी छोटेलाल कुमार व पुत्र सुंदर कुमार को घर में घुसकर गोली मार कर घायल करने के मामले में सदर थाना ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. निजी अस्पताल में इलाजरत पीडित ने सदर पुलिस को बयान दर्ज करते बताया कि वह एवं उसका पुत्र सुंदर कुमार व पुत्री घर में सोए थे. इस दौरान करीब डेढ़ बजे रात में उनके दरवाजे को खटखटाया गया. जिसका आवाज सुनकर पुत्र सुंदर कुमार दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही चार पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधी सुंदर के साथ मारपीट करने लगा. हो-हल्ला होने पर जब वे बाहर पहुंचे तो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली चला दी गयी. गोली सुंदर कुमार के पंजरा में लगी. जबकि एक गोली उनके दाहिने जांघ पर लगी. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ई रिक्शा चोरी का मामला दर्ज
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कहरा पासवान टोला वार्ड नंबर 6/41 निवासी कुमोद कुमार राम पिता रामदेव राम ने ई रिक्शा चोरी हो जाने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. पीडित ने बताया कि ई रिक्शा सुभाष चौक के पास सड़क किनारे लगाकर राशन खरीदने गए. जब वापस आए तो देखा कि ई-रिक्शा संख्या बीआर 19 ई आर 4928 गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद कोई पता नहीं चला. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने का मामला कराया दर्ज
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ वार्ड नंबर 8/35 निवासी रोजी तबस्सुम ने नामजद आरोपित के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने एवं लूटपाट करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि वे घर में अकेली थी. घर के सदस्य समारोह में गए थे. इस दौरान नवहट्टा थाना क्षेत्र के रमौती निवासी मो मेराज व फरजाना खातून चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ जबरन उनके घर में घुसकर घर का सामान को बाहर फेंकने लगा. इस दौरान आरोपित द्वारा घर में लूटपाट की गयी. विरोध करने पर पर आरोपित द्वारा मारपीट की गयी. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पत्नी को भगा ले जाने का कराया मामला दर्जसहरसा. सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर बटराहा वार्ड नंबर 26/35 निवासी मोहन कुमार पिता मंटून महतो ने सदर थाना में पत्नी के घर से गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि पत्नी पूजा कुमारी 16 फरवरी को घर से अचानक गायब हो गयी. आसपास पता करने पर पता चला कि वह तिवारी टोला चौक निवासी मसाला दुकानदार आदर्श कुमार पिता विनोद पौद्दार के साथ फरार हो गयी है. घर से गायब होने से पूर्व पत्नी द्वारा एक पत्र भी छोड़ा गया है. जिसमें पत्नी ने स्वेच्छा से घर छोड़ने व पति के साथ नहीं रहने की भी बात कही है. पत्नी के जाने के बाद बेटी अक्षिता एवं बेटा गोलू कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. पीडित ने सदर थाना में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है