राष्ट्रीय टीकाकरण को लेकर पर्यवेक्षकों की हुई समीक्षा बैठक
सिमरी बख्तियारपुर. राष्ट्रीय टीकाकरण माह के तहत द्वितीय चक्र के दूसरे दिन के कार्य की समाप्ति के बाद बुधवार की शाम अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के सभागार में पर्यवेक्षकों की संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने की. बैठक में अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए डॉ विवेकानंद ने निर्देश दिया कि घर से बाहर रहने, बीमार होने या अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिह्नित कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बच्चों को एक्स श्रेणी से पी श्रेणी में लाना अभियान की प्राथमिकता होनी चाहिए. साथ ही घुमंतू आबादी पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. यह समुदाय अधिक आवागमन के कारण टीकाकरण से छूटने की संभावना रखता है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने ईंट-भट्ठों का नियमित भ्रमण कर जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. इसके अलावा ट्रांजिट प्वाइंट से गुजरने वाले बच्चों की निगरानी, नवजात शिशुओं की पहचान एवं उन्हें समय पर टीकाकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिया. उन्होंने सभी टीमों को समन्वय के साथ कार्य करते अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को कहा. साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता, समय पर वितरण एवं टीमों की तैनाती को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में जिला प्रतिनिधि एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, जेएसआइ से प्रवीण कुमार सिंह, यूएनडीपी से मुमताज खालिद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक अखिलेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी दिलीप कुमार दिनकर, डाटा ऑपरेटर सफदर आलम, यूनिसेफ बीएमसी मिथिलेश कुमार एवं नवीन कुमार सिंह सहित सभी पोलियो पर्यवेक्षक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

