बनगांव पेंशनर समाज ने की वार्षिक बैठक
कहरा. बिहार पेंशनर समाज के बनगांव इकाई ने बुधवार को वार्षिक बैठक संपन्न की. बैठक का उद्घाटन पूर्व व वर्तमान इकाई अध्यक्ष लक्ष्मी कामत, प्रमोद शंकर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में सदस्यों ने पेंशनरों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये. जिससे पेंशनरों के समस्याओं को सरकार एवं प्रशासनिक स्तरों से समाधान कराया जा सके. बैठक में 80 वर्ष की उम्र पार किये पेंशनर सदस्य हेमेंद्र नारायण झा, शारदा नंद झा, नागेश्वर मिश्र एवं हरेकृष्ण मिश्र को पाग, चादर, छड़ी दे सम्मानित कर विदा किया गया. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य सुरेश खां, विश्वनाथ खां, अमर कांत झा, भगवान झा, कैलाश चंद्र खां, अंबुज कुमार, लक्ष्मण खां, सुवंश खां, यमुना कांत मिश्र, विश्वंबर झा, सिया राम झा सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

