दिया दिशा निर्देश सहरसा ग्राम पंचायत बरियाही में मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे कोसी प्रमंडल पंचायती राज उपनिदेशक मो अतहर साहब को मुखिया संगीता कुमारी ने पुष्पक्ष गुच्छ देकर स्वागत किया. निरीक्षण के क्रम में उप निदेशक ने विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया. जिसमें पंचायत कर्मी उपस्थिति पंजी, रोकड़़ पंजी, भंडारण पंजी, ग्राम सभा पंजी एवं योजना पंजी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी पंचायत में उपस्थित रहकर आम लोगों की समस्या को सुनकर निदान करें. उन्होंने योजना का भी स्थल निरीक्षण किया. जिसमें पंचायत में बने छठ घाट निर्माण, सामुदायिक भवन मरम्मति कार्य, नाला निर्माण कार्य, छोटी गली निर्माण कार्य, सार्वजनिक कुआं मरम्मति कार्य सहित विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया. पंचायत सरकार निर्माण कार्य के लिए राजस्व कर्मचारी को जमीन खोजने का निर्देश दिया. निरीक्षण मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ पंचायत सचिव सोनाली सहगल, सरपंच कल्पना देवी, जदयू नेता गणेश गौरव, उप मुखिया लाखों देवी, पंचायत के सरकारी कर्मी, पंचायत वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, उप सरपंच सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है