9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक भ्रमण नवीन तकनीकों को सीखने का करता है अवसर प्रदानः प्राचार्य

औद्योगिक भ्रमण नवीन तकनीकों को सीखने का करता है अवसर प्रदानः प्राचार्य

राजकीय पोलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के तीन दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का हुआ सफल समापन सहरसा. राजकीय पोलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का औद्योगिक भ्रमण नौ अप्रैल से 11 अप्रैल तक उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस भ्रमण का आयोजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो मिंटू कुमार के समन्वय में किया गया. इस दौरान प्रो सीवी सिंह, प्रो रिशु देवयानी, अनुदेशक परमेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार एवं एनएटीएस के प्रशिक्षु भी छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहे. औद्योगिक भ्रमण का उद्येश्य छात्र-छात्राओं को विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली की वास्तविक समझ प्रदान करना था. जिससे वे अपने तकनीकी ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव के साथ जोड़ सके. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में व्यावहारिक ज्ञान का विशेष महत्व है. इस तरह के औद्योगिक भ्रमण छात्र-छात्राओं को वास्तविक चुनौतियों को समझने व नवीन तकनीकों को सीखने का अवसर प्रदान करता है. वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो मिंटू कुमार ने कहा कि उनका प्रयास छात्रों को उद्योग जगत की व्यावहारिक तौर से आधुनिक मशीन एवं उपकरण से अवगत कराना है. जिससे वे व्यक्तिगत एवं पेशावर जीवन में सफल हो सकें. यह औद्योगिक भ्रमण छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ. जिससे उन्हें विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसमिशन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं को नजदीक से समझने का अवसर मिला. संस्थान प्रशासन एवं विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करने की योजना बनाई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel