सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलवार की देर रात चलाये गये विशेष अभियान में देसी- विदेशी शराब बरामद की गयी. इस कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात लगभग 12:10 बजे चिरैया थाना की पुलिस टीम गश्ती पर थी. इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने रेठी मार्ग पर संदिग्ध गतिविधि देख एक वाहन को रुकवाने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही वाहन सवार भागने लगे, जिसके बाद पीछा कर एक युवक को मौके से पकड़ लिया गया. तलाशी में वाहन से 15 लीटर देसी शराब, 60 पीस कोरेक्स व 350 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पकड़े गये युवक की पहचान कामास्थान वार्ड संख्या सात निवासी गोहल यादव के पुत्र गांधी यादव उर्फ सुमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, युवक लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल था, जिसकी सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी की. पूछताछ में युवक शराब की खरीद-बिक्री में संलिप्त होने की बात से इंकार करता रहा, हालांकि पुलिस ने मौके से बरामद सूची के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने संबंधित वाहन को जब्त कर लिया है तथा गिरफ्तार आरोपी पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

