कांग्रेस शून्य तो राजद को मुख्य विरोधी पार्टी तक का नहीं मिलेगा दर्जाः सैयद शाहनवाज हुसैन सहरसा . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को जिला परिषद स्थित पूजा रिसोर्ट में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते भारत सरकार व बिहार सरकार के उपलब्धियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की पटना रैली नुक्कड़ सभा से अधिक नहीं रही. रैली आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाने वालों का शक्ति प्रदर्शन बनकर रह गया. उन्होंने कहा कि जनता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार होगी. इस बार दो सौ से अधिक सीट पर एनडीए गठबंधन की विजय होगी. कांग्रेस शून्य पर दिल्ली की तरह आउट होगी व राजद भी मुख्य विपक्ष की भूमिका तक में नहीं पहुंच सकेगा. पूरा बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री 53 बार बिहार आ चुके हैं. जबकि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के समय ही बिहार आते हैं. उसके बाद बिहार को भूल जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार वासियों की सेवा में आज भी जुटे हैं. पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री ने बिहार को 14 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपये विकास परियोजनाओं के लिए दिये हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने गयाजी की पावन धरती से 13 हजार करोड रुपये की विभिन्न लोक कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ दरभंगा एयरपोर्ट दिया. पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार है. बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है. साथ ही उड़ान योजना के तहत बिहार में छह हवाई अड्डा जिसमें सहरसा भी शामिल है का भी निर्माण होने जा रहा है. प्रधानमंत्री राजनीतिक सुचिता एवं नैतिकता की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस विकास में सहरसा भी कहीं से पीछे नहीं है. पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सहरसा व मधेपुरा होते पूर्णिया तक जाएगी. पांच सौ बेड वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन के तहत सहरसा जंक्शन का कायाकल्प किया जा चुका है. सहरसा खगड़िया के बीच कोसी नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. मां उग्रतारा धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. आगामी 12 सितंबर को यहां के लोगों की सबसे बड़ी मांग बंगाली बाजार ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होनेवाला है. संभवतः मुख्यमंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे. एनडीए गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर पूछे गये प्रश्न में श्री हुसैन ने कहा कि उन्हें यह मालूम है कि किस दल को कितनी सीट मिलेगी. लेकिन वे इसे अभी उजागर नहीं कर सकते. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में एनडीए गठबंधन की भारी जीत होगी. इस अवसर पर विधायक डॉ आलोक रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी माधव जी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ शशि शेखर झा सम्राट, प्रदेश नेत्री रितु रागिनी, जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह, भैरवानंद झा, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, सुमित सिन्हा, अनमोल भगत, मिहिर झा, बीएन सहनी, पंकज पाठक, नगर अध्यक्ष द्वय अभिनव सिंह, आशीष गुप्ता, सुरजीत सिंह कुशवाहा, बिपिन कुमार कुशवाहा, रिंकी देवी, सुगामनी देवी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 01- संबोधित करते राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

