13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव के नाम पर दर्जन भर शिक्षक ब्लॉक में प्रतिनियुक्त होकर खपा रहे छुट्टी

चुनाव के नाम पर दर्जन भर शिक्षक ब्लॉक में प्रतिनियुक्त होकर खपा रहे छुट्टी

नवहट्टा. प्रखंड कार्यालय में दर्जन भर शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त होकर छुट्टी खपा रहे हैं. जिन शिक्षकों को विद्यालय व पठन-पाठन से कोई मतलब नहीं है, वे सब अपनी लॉबी और पकड़ के सहारे प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति के नाम पर छुट्टी खफाने में जुटे हैं.प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची में ऐसे आधा दर्जन से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं भी हैं, जिसने प्रतिनियुक्ति अवधि के दौरान प्रखंड कार्यालय आना जरूरी भी नहीं समझी. मार्क ऑन ड्यूटी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर ये शिक्षक विद्यालय और ब्लॉक दोनों जगह से गायब रहे. वहीं सप्ताह में सिर्फ एक या दो दिन पहुंचकर रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज कर आराम फरमाते रहे. इस तरह की प्रतिनियुक्ति से विद्यालयों में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी से ऐसे शिक्षक बेखौफ हो चुके हैं और विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है. जिम्मेदारों द्वारा यदि इस पर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में बच्चों की शिक्षा पर इसका और गंभीर असर पड़ेगा. दो वारंटी को भेजा जेल महिषी. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार की अगुवाई में की गयी छापेमारी में महिसरहो पंचायत के तेघरा निवासी वारंटी द्वय मनोज सादा व परमेश्वर सादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय अवमानना को लेकर दोनों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel