14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से डेढ़ दर्जन गृह स्वामियों का घर जलकर हुआ खाक, लाखों का नुकसान

आग से डेढ़ दर्जन गृह स्वामियों का घर जलकर हुआ खाक, लाखों का नुकसान

महिषी. क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के वार्ड नंबर 14 सेमारी भरना में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में डेढ़ दर्जन गृहस्वामियों का घर जलकर खाक हो गया. आग में स्थानीय ग्रामीण कारी चौधरी, अजय चौधरी, भजले चौधरी, विजय चौधरी, चंदन चौधरी, मिथुन चौधरी, अरुण चौधरी, भंडारी चौधरी, इंग्लिश चौधरी, मनु चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, बैजू चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, इंदल चौधरी, संजय चौधरी, धरो चौधरी व सलू चौधरी के घरों में रखा अनाज, वस्त्र, आभूषण, बर्तन सहित अन्य गृह उपयोगी समानों के जलने से लाखों की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया कि मनु चौधरी की बेटी की शादी आगामी 6 अप्रैल को होनी थी. शादी की तैयारी में रखा डेढ़ लाख रुपया व अन्य सामानों के जलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इसके अतिरिक्त मिथुन चौधरी के किराना दुकान व कारी चौधरी के ई रिक्सा जलने से सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है. पांच गायें भी आग में झुलस काल कवलित हो गयी. पीड़ितों ने अंचल व थाना में आवेदन दे मदद की गुहार लगायी है. स्थानीय मुखिया मोना देवी, सरपंच मणिकांत मुखिया, पंसस गुंजन देवी, वार्ड सदस्य प्रभा देवी, पूर्व मुखिया चिरंजीव राय, समाजसेवी नीतीश कुमार, राजीव सिंह, पप्पू शर्मा सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से अविलंब सभी पीड़ितों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel