28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saharsa news : कोसी महासेतु व मैथिली को अष्टम सूची में जोड़कर मिथिला को दिया सम्मान

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी गयी जयंती

सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि विष्णु देव पंडित की अध्यक्षता में मनायी गयी. कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार पोद्दार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा ने कहा कि अटल जी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. अटल जी ने कोसी क्षेत्र के लिए जो कार्य किया, उसे यहां की जनमानस कभी भुला नहीं सकती. कोसी महासेतु एवं मैथिली को अष्टम सूची में जोड़कर मिथिला के लोगों को सम्मान दिया. आज भी अटल जी देश के लोगों के बीच जीवंत हैं. मौके पर रंजीत सोनी, चंदन कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, शिव कुमार प्रजापति, राजकुमार, धनंजय तिवारी, विजय कुमार राय, राजाराम पंडित, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

भारत में सुशासन की एक राष्ट्र पुरुष की है जयंती

सहरसा. भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया. संतोष गुप्ता ने कहा कि 25 दिसंबर का यह दिन भारतीय राजनीतिक और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है. आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसी आदर्श विभक्ति के रूप में याद कर रहा है. जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सद्भभावता से करोड़ों भारतीयों के मन में खास जगह बनायी. पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सिखाए सिद्धांत ऐसे ही हमें भारत को प्रगति और समृद्धि के पथ पर बढ़ाने की प्रेरणा देते रहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनायी जयंती

सौरबाजार. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनायी गयी. भाजपा उत्तरी भाग के मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू के नेतृत्व में खजुरी पंचायत के ऑक्सफोर्ड रेसिडेंशियल सेंट्रल स्कूल भगवानपुर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विद्यालय के प्राचार्य छत्री कुमार की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के बीच अटल जी की जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया. वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल नेता हीं नहीं एक विद्वान कवि और पत्रकार भी थे. उन्होंने बिना भेदभाव किए देश को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की. आज के युवाओं और नेताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू के अतिरिक्त पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर यादव, ललन शर्मा, मिथिलेश पासवान, विभूति कुमार, शिक्षक मुरली मनोहर, श्रवण कुमार, काजल कुमारी, शंभु राम समेत सैकड़ों बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub