13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई मास्ट लाइट खराब, पसरा है अंधेरा

हाई मास्ट लाइट खराब, पसरा है अंधेरा

सहरसा. हकपाड़ा चौक स्थित हाई मास्ट लाइट कई दिनों से खराब रहने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है. यह चौक सहरसा से हरदी चौघारा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है, जहां से रोजाना सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते हैं. लेकिन शाम ढ़लते ही चौक और आसपास का इलाका पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है, जिससे दुर्घटना और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कि हाई मास्ट लाइट कई दिनों से खराब पड़ी है, लेकिन नगर निगम द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गयी है, इसके कारण शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है. लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अंधेरे की वजह से ग्राहकों की आवाजाही भी कम हो गयी है, जिससे व्यापार पर असर पड़ रहा है. लोगों ने नगर निगम प्रशासन से हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार पतरघट. पस्तपार पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते सोमवार को आवेदन के साथ आरोपी को साइबर थाना भेजा है. थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि सोशल मीडिया पर तबाही सोनू यादव नाम के फेसबुक आईडी से अभद्र व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक वीडियो लगातार पोस्ट किया जा रहा था. उक्त वायरल वीडियो में एक जाति को श्रेष्ठ दिखाते हुए दूसरे के खिलाफ उन्माद फैलाने, जातिगत हिंसा भड़काने एवं धमकी देकर लोक शांति भंग की जा रही थी. उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने से समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा, वैमनस्यता व सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा की जा रही थी. फेसबुक आईडी का गहराई से जांच करने पर उक्त आईडी सोनू कुमार पिता रघुनंदन प्रसाद यादव ग्राम सबैला वार्ड एक पंचायत धबौली पूर्वी थाना पस्तपार का निकला. वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए सोनू कुमार के घर पुलिस बल के साथ पहुंच कर सोनू कुमार का मोबाइल जब्त किया तथा मोबाइल में आरोप का पुष्टि होते आरोपी सोनू कुमार को थाना पर लाकर पूछताछ की तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन के साथ साइबर थाना सहरसा भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel