9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माध्यमिक स्तर पर जिले की हर्ष झा रही प्रथम

माध्यमिक स्तर पर जिले की हर्ष झा रही प्रथम

प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का हुआ आयोजन सहरसा . प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय प्रमंडलीय पुस्तकालय में शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. संगोष्ठी में सुपौल, मधेपुरा एवं सहरसा के एक-एक प्रतिभागियों ने मध्य विद्यालय के वर्ग छह व सात, माध्यमिक विद्यालय के वर्ग आठ से 10 वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. विज्ञान संगोष्ठी के माध्यमिक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भागीरथ उच्च विद्यालय चैनपुर पड़री के हर्ष झा, उच्च विद्यालय बाड़ा सुपौल के गौरव कुमार द्वितीय एवं रास बिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा के न्यूटन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मध्य विद्यालय स्तर प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय जदिया सुपौल की मान्यता प्रथम एवं मध्य विद्यालय किशनपुर पतरघट सहरसा की अंजली कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आनंद कुमार झा ने किया. निर्णायक में पावस कुमार, आरती कुमारी, आनंद गुप्ता एवं सुपौल के राजीव कुमार थे. मौके पर आरडीडीई कार्यालय के ललित कुमार मिश्र, ओम शंकर, शशिभूषण, शुभेन्दु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel