निविदा प्रक्रिया फिर विफल, न्यायालय के आदेश के बावजूद कार्य में देरी पर उठाये सवाल सहरसा. जन सुराज पार्टी प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने बंगाली बाजार ओवर ब्रिज निर्माण में सरकारी लापरवाही को लेकर जोरदार आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को निविदा प्रक्रिया का अंतिम दिन था, लेकिन कोई भी ठेकेदार निविदा जमा नहीं कराया. जिससे यह प्रक्रिया फिर विफल हो गयी. उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया फिर विफल हो गयी ए्न सरकार ने तीन साल पुरानी दरों पर ही काम चलाने की कोशिश की. जबकि नया टेंडर निकालना चाहिए था. उन्होंने बताया कि बंगाली बाजार ओवर ब्रिज का निर्माण पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ था. उन्होंने पटना में सरकार के उच्च अधिकारियों से मिलकर आपत्ति दर्ज कराते कहा कि यह कोर्ट के आदेश का अवमानना है. किशोर कुमार ने बताया कि अब नई निविदा प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें 45 दिन निविदा प्रक्रिया के लिए एवं 45 से 90 दिन दरों की जांच में लगेंगे. इस तरह सरकार की लापरवाही से काम में और देरी होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एवं जनप्रतिनिधि कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. दशकों से इस पुल के निर्माण को रोका गया. उन्होंने दो लाख लोगों के हस्ताक्षर के साथ कोर्ट में यह मामला उठाया तब जाकर काम शुरू हुआ. उन्होंने सरकार से मांग किया कि तुरंत नया टेंडर निकाला जाए. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए काम तेजी से पूरा किया जाये. जनता को लंबे समय तक परेशानी नहीं झेलनी पड़े. फोटो – सहरसा 31 – किशोर कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है