सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दुर्घटना में घायल इलाजरत महिला मरीज के परिजनों के साथ दुर्घटनाकारित करने वाले युवक ने जमकर मारपीट कर दी. इस घटना में इलाजरत महिला मरीज के दो परिजन घायल हो गये, जबकि अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. घायलों की पहचान संतोष कुमार एवं मोहन यादव के रूप में की गयी है, जिनके सिर पर गंभीर चोटें आयी है. वहीं जख्मी महिला मरीज का नाम डोली कुमारी है, जो सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर गांव की रहने वाली बतायी गयी है. उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई.
थाने को दिया गया आवेदन
मारपीट की घटना में घायल सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबारकपुर निवासी संतोष कुमार ने बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में कहा कि 12 नवंबर को मेरा भाई अमरदीप कुमार अपने मोटर साइकिल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सहरसा जा रहा था. जैसे ही पुरानी बाजार के पास पहुंचा तो उसके मोटर साइकिल को पीछे से एक बाइक ने धक्का मार दिया, जिसमें मेरा भाई और उसकी पत्नी डोली देवी सड़क पर गिर गए. इस घटना में डोली देवी घायल हो गयी. मैं तुरंत वहां पहुंचा और अपने भाई व उसकी पत्नी को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले कर पहुंचा. कुछ समय के धक्का मारने वाला व्यक्ति पंकज कुमार अपने अन्य साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा और हमलोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. पंकज ने अस्पताल में पानी चढ़ाने वाला रॉड खींचकर जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर मारा, जिससे मेरा सिर फूट गया. मेरे साथ खड़े मोहन कुमार पर भी रॉड से वार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान पंकज के साथ उसके परिजन रामस्वरूप यादव सहित अन्य थे. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

