ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए सहरसा से आनंद विहार के लिए गरीब रथ विशेष ट्रेन का किया जा रहा परिचालन सहरसा . ग्रीष्मकालीन यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल गरीबरथ ट्रेन संख्या 05577/05578 का संचालन किया जायेगा. यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी. जिससे यात्रियों को आरामदायक व तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा. ट्रेन संख्या 05577 (सहरसा से आनंद विहार) 11 अप्रैल से 14 मई तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार कुल 25 ट्रिप चलायी जायेगी. वहीं ट्रेन संख्या 05578 (आनंद विहार से सहरसा) 13 अप्रैल से 16 मई तक प्रत्येक रविवार और सोमवार कुल 25 ट्रिप चलायी जायेगी. इस ट्रेन में एसी के कुल 18 कोचेज हैं. इस ट्रेन का सहरसा से रात 08 बजे प्रस्थान करेगी और गढबरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते अगले दिन रात्रि 12:30 पर आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 05:15 सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है