7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए चार बच्चों का हुआ चयन

राज्य स्तरीय विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए चार बच्चों का हुआ चयन

जिला स्तरीय दूसरा बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का हुआ आयोजन सहरसा. जिला स्तरीय दूसरा बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मनोहर उच्च विद्यालय में मंगलवार को संपन्न हुआ. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के तहत विभिन्न उप विषयों खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण व परिष्करण, जैव विविधता, खर पतवार का अध्ययन, मृदा संरक्षण जलवायु व कृषि से संबंधित भिन्न परियोजना का प्रस्तुतीकरण बच्चों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विज्ञान के कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया एवं अपने बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया. निर्णायक सदस्य कुमार विक्रमादित्य ने बताया कि बिहार बाल शोध कार्यक्रम में बच्चे अपने आस पड़ोस के विषय वस्तुओं पर वैज्ञानिक दृष्टि कोण के साथ परियोजना निर्माण करते हैं व उसे आस-पड़ोस में उपयोग करते हैं. बिहार बाल शोध कार्यक्रम के जिला समन्वयक शंभु कुमार यादव ने बताया कि बिहार बाल विज्ञान कांग्रेस को बदलकर पिछले वर्ष से बिहार बाल शोध कार्यक्रम कर दिया गया है. शैक्षिक समन्वयक रामविलास यादव ने चयनित बच्चों को भविष्य की शुभकामना देते कुछ विशेष निर्देश दिया. जिससे राज्य स्तर पर परियोजना की प्रस्तुति करण अच्छे से हो सके. पूर्व जिला समन्वयक बालमुकुंद साह ने आये बच्चों को विज्ञान एवं उससे संबंधित प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इसमें जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचगछिया सत्तर कटैया से लव कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय नारियार के शिवम कुमार, रूपवती उच्च विद्यालय से शालनी एवं मुस्कान भारती का राज्य स्तरीय विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए चयन किया गया. कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक पावस कुमार, सुभद्रा रानी साध्वी कुमारी, फरहत जमा के साथ छात्र विभाष कुमार, दुर्गेश कुमार, प्रीति रानी, अकसा इर्शाद, सिद्धि राज सहित मनोहर उच्च विद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel