नवहट्टा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कोसी तटबंध के अंदर नौला पंचायत में धान के उपज का निरीक्षण किया. बीते दिनों आयी बाढ़ के कारण किसानों को धान की फसल को भारी नुकसान हुआ. बाढ़ के पानी के कारण धान की पैदावार अच्छी नही हुई और कई खेतों में पूरी तरह फसल तबाह हो गयी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार रमन ने नुकसान का विस्तृत निरीक्षण किया और बताया कि धान की फसल को बाढ़ के पानी के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी व जिलाधिकारी को समर्पित की जायेगी. मौके पर कृषि कर्मी मिथलेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार सहित अन्य दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

