सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लगमा गांव में बीते बुधवार की रात राजनीतिक रंजिश में पंसस के घर में घुस गाली-गलौज करते हुए गोली फायरिंग किये जाने एक मामला सामने आया है. इस बाबत पंसस सोनी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाने को दिए आवेदन में पंसस सोनी कुमारी ने बताया कि बीते बुधवार की रात गांव के ही रंजीत झा, भगवान झा उर्फ भुटिया व करीब 10 अज्ञात लोग बांस के सीढ़ी के सहारे घर के आंगन में घुस गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान उपरोक्त दोनों आरोपित गोली फायरिंग करने लगा. जिसके बाद पीड़ित अपने बच्चों के साथ घर में घुस दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. पंसस सोनी देवी ने बताया कि आरोपित लोग गांव के राजनीति में पक्ष में आने को लेकर धमकी देता है. आरोपित लोग इससे पूर्व भी घर के समीप स्थित महावीर मंदिर आकर पंसस पति बालकृष्ण झा का नाम लेकर गाली गलौज किया करता था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है