पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जम्हरा दक्षिणी टोला वार्ड 3 में सोमवार को एक किराना दुकान के गोदाम में बिजली की शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार के अनुसार इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित जम्हरा दक्षिणी वार्ड 3 निवासी दुकानदार गुरुचरण साह पिता सौदागर साह ने बताया वे अपनी दुकान में बैठे थे कि उसी दौरान कुछ सामान गोदाम से लेने के लिए जैसे ही गोदाम के अंदर गये तो देखा कि गोदाम में आग लगी हुई है. वहीं आग की लपटें और धुआं उठते देख गोदाम से बाहर निकलकर आग लगने की हल्ला करते आग बुझाने का प्रयास किया. आग की खबर मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक सभी कीमती सामान जलकर खाक हो गया था. पीड़ित ने बताया की इस अगलगी की घटना में गोदाम में रखी लगभग लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं अगलगी की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी करूण कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकान मालिक से जानकारी लेते हर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

