-जिले में 3250 लोगों का कटा कनेक्शन सहरसा. जिला में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर 76 पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं बकाया जमा नहीं करने के कारण 3250 लोगों का कनेक्शन काटा गया. कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया कि मीटर से पहले मुख्य सर्विस तार में कटिंग कर व एक अतिरिक्त तार जोड़कर मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर अठारह लाख रुपये जिसमें विद्युत बकाया सहित जुर्माना लगायी गयी है. इन उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था एवं विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग का बकाया राशि लंबित रहने पर लाइन काटने के बाद बिना बकाया राशि एवं पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा किए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी की सूचना मिल रही थी. जिससे राजस्व की क्षति हो रही है. इसे देखते बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है. जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टैम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है